Awards:
महाविद्यालय में निम्नलिखित प्रकार के पुरस्कार एवं दक्षता प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाते हैः-
1. स्नातक स्तर पर कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं शिक्षा (बी0एड0) में तथा स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, प्राचीन इतिहास, शिक्षाशास्त्र एवं भूगोल विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को श्री कल्पनाथ राय विद्या प्रसारक समिति, गोरखपुर द्वारा स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
2. अन्तर विश्वविद्यालयी अथवा राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर महाविद्यालय द्वारा सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
3. निबन्ध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ/उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।
4. विभिन्न प्रकार के खेलकूद में उच्च स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
5. किसी अति विशिष्ट उपलब्धि पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।