Extra Academic Curriculums:
खेल-कूद के साथ ही साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अभिरूचि पैदा की जाती है एवं उन्हें यथोचित रूप से प्रोत्साहित करने के लिये महाविद्यालय प्रयत्न करता है। छात्रों के लिये विषय को रोचक बनाने हेतु बाहर के विषय विशेषज्ञों को बुलाकर मासिक ब्याख्यान कराया जाता है। छात्रों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने हेतु भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। छात्र/छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा के विकास हेतु महाविद्यालय पत्रिका ‘‘दिशा’’ का प्रत्येक वर्ष प्रकाशन किया जाता है।