N.S.S.:
महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन0एस0एस0) की तीन इकाई-सन्तकबीर इकाई, राम प्रसाद ‘‘विस्मिल’’ इकाई एवं रानी लक्ष्मीबाई इकाई का गठन किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना में सम्मिलित होने की इच्छा रखने वाले छात्र/छात्रा कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना से उनके कार्यालय में सम्पर्क करें। केवल स्नातक कक्षाओं के छात्र/छात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य हो सकते है। छात्र/छात्राओं को दो वर्ष की अविच्छिन्न सदस्यता अवधि पूरी करने पर नियमानुसार प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।
स्नातक प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के पश्चात् यदि कोई छात्र/छात्रा लगातार तीन वर्ष तक अन्तिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित नहीं होता/होती है तो उसके बाद उस छात्र/छात्रा द्वारा स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष की उत्तीर्ण परीक्षा निरस्त मानकर आगामी कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। यह नियम व्यक्तिगत तथा संस्थागत दोनों प्रकार के छात्रों के लिए लागू होगा।